सेंट किट्स में खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान बल्लेबाजी करते हुए कुछ परेशान दिखे। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उनकी कमर में दर्द हुआ जिसके चलते वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद फैंस के मन में यही सवाल कौंध रहा है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज में आगे के मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं। अब इस सवाल का जवाब रोहित शर्मा ने खुद दिया है।
Rohit ने अपनी चोट पर दी ये प्रतिक्रिया
कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टी-20 मुकाबले में सिर्फ 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को कड़ी शिकस्त दी। जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी चोट पर अपडेट भी दिया।
उन्होंने कहा,’मैं ठीक हूं। अगले मैच में समय है तो पूरी उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और पिच बेहतर इस्तेमाल किया। जिस तरह से हमने इस टारगेट का पीछा किया, वह अधिक महत्वपूर्ण है।”
मैच जीतने के बाद रोहित ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ
रोहित शर्मा के रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने मोर्चा संभालते हुए मुकाबले में 73 रनों की तूफानी पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव की इस बड़ी पारी से रोहित शर्मा काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने मुकाबले के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा,‘जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो उसे बड़ी पारी में भी बदलें। सूर्यकुमार ने इस मैच में ऐसा ही किया. 30 और 40 सही है लेकिन, जब आप 70-80 बनाते हैं तो और बेहतर होता है। उन्होंने अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की।”
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स(Kyle Meyers) ने 73 रनों की पारी खेली।
जिसकी बदौलत मेजबान टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सके थी।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मेहमान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक सफलता मिली।