भारत ने वेस्टइंडीज के साथ चल रही एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। ये बतौर एकदिवसीय पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज थी। आज हम नज़र डालेंगे उन तीन वजहों पर, जिन के चलते रोहित की कप्तानी में भारत को ये अजय बढ़त मिली।
1. खिलाड़ियों पर जताते है भरोसा
परिस्थितियों का उनका आकलन और महत्वपूर्ण बदलाव लाना उनकी खास बात है। साथ ही वह कठिन समय पर भी खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते बल्कि उनपर भरोसा जताते है।
युजवेंद्र चहल काफी समय से फॉर्म में नहीं दिख रहे थे पर टीम में उनके विकल्प होते हुए रोहित ने उनके साथ जाने का फैसला किया। उनका ये निर्णय टीम के काम भी आया जहां पहले मैच में युजवेंद्र ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। वहीं पिछले मैच में एक भी विकेट न लेने वाले शार्दुल को आज एक बार फिर जगह दी गई उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की जीत आसान कर दी।
2. नए खिलाड़ियों को मौका देने से नहीं कतराते
साथ ही रोहित शर्मा नए खिलाड़ियों को भी टीम में रखने से नहीं कतराते अपितु उनपर भरोसा जताते हैं। नतीजा ये कि उन्होंने दीपक हूडा को दोनों एकदिवसीय में जगह दी। जहां पहले मैच में दीपक ने सूर्यकुमार के साथ साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
वहीं आज के मैच में भी उन्होंने बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े और ब्रूक जो कि खतरनाक दिख रहे थे का विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई। शर्मा का नए खिलाड़ियों पर भरोसा भी टीम की जीत का एक कारण बना।
3. खिलाड़ियों का सही समय में करते है प्रयोग, हमेशा अटैक करने की करते है कोशिश
रोहित शर्मा की गेम की समझ काफी अच्छी है। वह सही समय पर सही दांव चलते है। जैसे अगर आज के मैच की बात की जाए तो राहुल को मध्यक्रम में भेजना काफी सही रहा क्योंकि ये सूर्यकुमार और राहुल ही थे जिन्होंने टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया।
साथ ही टीम चाहे जैसी भी स्तिथि में हो वह हार नहीं मानते और हमेशा अटैक करने की कोशिश करते है। आखिरी विकेट लेने तक उनकी ये ही कोशिश होती है कि वह किसी तरह विकेट निकाले और टीम को जल्द से जल्द जीत तक ले जाए। उनकी इसी रणनीति के चलते टीम ने दोनों मैचों में 10-10 विकेट निकाले और मैच अपने नाम किये।