भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बीते दिन 27 जुलाई को खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने पांच विकेट से हरा दिया। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को मिले 115 रनों के टारगेट को महज 22.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
महज 114 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की शुरुआत खराब रही और उसने महज 45 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए। हालांकि कप्तान शाई होप के कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 43 रन बनाकर चलते बने।
वहीं रोवमैन पॉवेल (04) और रोमारियो शेपर्ड (0) को रवींद्र जडेजा ने चलता किया। रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में चार विकेट लेकर मेजबान टीम को 23 ओवरों में ही ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में महज 114 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ ने जिस स्टार खिलाड़ी को किया दरकिनार, उसने अपनी कप्तानी में टीम को बना दिया चैंपियन
5 विकेट से मिली टीम इंडिया को जीत
मिले इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शादार रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 46 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल 7 रन, सूर्यकुमार यादव 19 रन और रविंद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने 22.5 ओवर की बल्लेबाजी करके 5 विकेट के नुकसान पर मिले लक्ष्य को पालिया।
IND vs WI 1st ODI: ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- 22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत