भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर कुल 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।
उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स ने 24 गेंदे खेलकर 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।
Innings Break!
Two wickets apiece for @bishnoi0056 & @HarshalPatel23 as West Indies post a total of 157/7 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned.
Scorecard – https://t.co/jezs509AGi #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/w71nNc7hPs
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
वहीं किरॉन पोलार्ड ने 19 गेंदें खेलकर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत के लिए डेब्यू मैन रवि बिश्नोई ने दो विकेट झटके। इसके अलावा हर्शल पटेल ने भी दो विकेट हासिल किए। वहीं, यजुवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक सफलता प्राप्त की।
निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी पचासा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर क्रीज पर उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही। मगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों का सामना करके 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
रवि बिश्नोई ने किया धमाकेदार डेब्यू
ICYMI – Ravi Bishnoi’s double-strike in an over on international debut.#TeamIndia @Paytm #INDvWI
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
टीम इंडिया के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के पहले मुकाबले में उतरकर शानदार अंदाज में डेब्यू किया। उन्होंने भारत के लिए 4 ओवर गेंदबाजी करके 2 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 रन भी दिए। इस मुकाबले में उन्होंने रोस्टेन चेज 4 रन और रोवमैन पावेल 2 रन का विकेट हासिल किया।