IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 141 रन से हरा कर इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का शानदार आगाज किया है। भारत के लिए इस मैच में स्टार रहे यशस्वी जायसवाल, कैप्टन रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन। यशस्वी जायसवाल और रोहित ने जहां शतक ठोके वहीं अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड
1. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा सबसे धीमा अर्द्धशतक (गेंदों का सामना करने के अनुसार):-
171 गेंदें – बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
159 गेंदें – बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, 2022
147 गेंदें – बनाम वेस्टइंडीज, डोमिनिका में, इस टेस्ट में
2. अधिकांश देशों में 500+ टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय :-
9- राहुल द्रविड़
8 – सचिन तेंदुलकर
6- वीवीएस लक्ष्मण
5 – सुनील गावस्कर
5 – सौरव गांगुली
5*-विराट कोहली
4 – मोहिंदर अमरनाथ
4 – वेंगसरकर
4-अज़हरुद्दीन
4 – वी सहवाग
4- चेतेश्वर पुजारा
4- अजिंक्य रहाणे
3. विंडसर पार्क, डोमिनिका में टेस्ट में उच्चतम स्कोर:-
171 – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, 2023
130* – एडम वोजेस बनाम वेस्टइंडीज, 2015
127 – अज़हर अली बनाम वेस्टइंडीज, 2017
116* – शिवनारायण चंद्रपॉल बनाम भारत, 2011
ये भी पढ़ें- IND vs WI: अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज चित, भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से दी मात
4. घरेलू धरती के बाहर बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों द्वारा उच्चतम टेस्ट स्कोर:-
190 – शिखर धवन बनाम श्रीलंका, 2017
173 – शिखर धवन बनाम BAN, 2015
171 – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, 2023
167 – गौतम गंभीर बनाम न्यूजीलैंड, 2009
159* – ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
5. डेब्यू टेस्ट में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक स्कोर:-
187 – शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
177 – रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, 2013
171 – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, 2023
137 – गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1969
134 – पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018
6. एशिया के बाहर 250 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक रन
10722 – विराट कोहली*
10130 – सचिन तेंदुलकर
10094 – राहुल द्रविड़
7. टेस्ट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
20 वर्ष 137 दिन – माधव आप्टे
21 वर्ष 196 दिन – यशस्वी जयसवाल*
21वर्ष 277 दिन – सुनील गावस्कर
8. वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रविचंद्रन अश्विन की छठी पांच विकेट हॉल थी।
9. यशश्वी जैसवाल को अपने डेब्यू मैच मैं प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
10. रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। अब वह केवल अनिल कुंबले से पीछे है। मैच में दूसरी पारी में 7 विकेट ले कर उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा।
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा आरपी सिंह, दिलीप ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा