भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इन दिनों रेस्ट कर रही है। आगामी कुछ दिनों के अंदर भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए उड़ान भरेगी। जहां पर उसे 2 टेस्ट मुकाबलों के साथ दौरे की शुरुआत करनी है। टेस्ट सीरीज के अलावा मेहमान टीम वहां पर पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले भी खेलेगी। दौरे पर सबसे पहले खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पिछले दिनों टीम इंडिया की स्क्वायड की घोषणा की गई थी।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने जो स्क्वायड चुनी है। उसमें उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को नहीं रखा है। वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं। जबकि कहा जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में आइए गौर करते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर। जाने कौन सा खिलाड़ी किस भूमिका में होगा…
12 जुलाई को पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के टूर पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया की टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड को शामिल करके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जा सकता है।
12 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में इन दो खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। उन्होंने साल 2023 के आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिस पर गौर करते हुए चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में शामिल किया है।
ऋतुराज को मिलेगी यह भूमिका?
डोमेस्टिक सीजन और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है तो उन्हें पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है। ऋतुराज गायकवाड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई थी।
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स 2023 के लिए ये रही भारतीय B टीम, यशस्वी- रिंकू समेत इन आईपीएल स्टार को मिलेगा मौका
मगर इस खिलाड़ी ने अपने शादी के चलते स्टैंडबाई की सूची से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में यशस्वी जयसवाल को जगह दी थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से हटाया गया है तो उनकी जगह पर बल्लेबाजी के लिए इस खिलाड़ी को नंबर तीन पर भेजा जा सकता है।
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का मिला है इनाम
यशस्वी जयसवाल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इस क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अतिरिक्त आई पी एल 2023 में भी अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 80 की औसत से रन बनाए हैं। जिस पर गौर करते हुए इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा अपने साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दे सकते हैं।
अक्षर पटेल को मिलेगा मौका, अश्विन की होगी वापसी?
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किया गया था। अब जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो संभवत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाकर उनकी जगह पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।
बताते चलें कि रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 65 मैच खेलकर 268 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरी तरफ अक्षर पटेल को भी मौका मिलने की उम्मीद है।
कैरेबियाई टीम के विरुद्ध पहले टेस्ट मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में शामिल हुआ आरपी सिंह जैसा दूसरा घातक गेंदबाज, आईपीएल में गेंद से बरपा चुका कहर