भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज ,12 जुलाई को दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। डोमिनिका में हो रहे इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इन 2 स्टार को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका
आज के मुकाबले में टीम इंडिया में दो स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। इसमें ईशान किशन के साथ यशस्वी जायसवाल का नाम है। इन दोनों को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी
खास बात यह रही कि इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम में एलिक अथानजे को डेब्यू का मौका मिला है।
डोमिनिका टेस्ट मैच में ऐसा रहेगा मौसम?
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के डोमेनिका में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने डोमेनिका में आज हल्की बारिश की भी संभावना जताई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन हल्की बारिश देखने को मिल सकती है लेकिन मैच के आखिरी और पांचवे दिन भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है जिस कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन खेल प्रभावित हो सकता है।
टेस्ट मैच में दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।
वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन।
ये भी पढ़ें- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका