दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 238 रन का लक्ष्य दिया है। जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार की 91 रन की साझेदारी के चलते भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। यादव ने 64 और राहुल ने 49 रन की परियां खेली।
ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने की पारी की शुरुआत, नहीं कर पाए कुछ कमाल
टीम इंडिया आज एक बार फिर नई सलामी बल्लेबाज जोड़ी के साथ उतरा। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जहां रोहित केवल 5 रन बना कर केमार रोच का शिकार बने।
वहीं ऋषभ को भी पोलार्ड के बदले आये ओडियन स्मिथ ने केवल 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता किया। उसी ओवर में स्मिथ ने विराट का भी विकेट लेकर भारत को एक ही ओवर में दो झटके दिए। विराट भी महज 18 रन बना कर आउट हुए।
केएल राहुल और सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 91 बहुमूल्य रन
अचानक इस तरह से बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद टीम ने खुद को मुश्किल स्तिथि में पाया। यहां भारत के उपकप्तान केएल राहुल और SKY टीम के लिए संकटमोचन बनकर आये और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 बहुमुल्य रन जोड़े।
49 की व्यक्तिगत स्कोर पर केएल राहुल अपनी गलती के चलते रन आउट हुए। तब टीम का स्कोर 134 तक पहुँच गया था। उसके बाद सूर्यकुमार और वाशिंगटन ने अगले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। एक स्वीप शॉट खेलते हुए सूर्यकुमार 64 रन पर एलन का शिकार बने।
वेस्टइंडीज के उपयोग किये गए सारे गेंदबाजों ने लिए विकेट
Innings Break!#TeamIndia post 237/9 on the board in the 2nd @Paytm #INDvWI ODI!
6⃣4⃣ for @surya_14kumar
4⃣9⃣ for @klrahul11Over to our bowlers now. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/yqSjTw302p pic.twitter.com/uSwZSxYLJt
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
वाशिंगटन सुंदर ने भी टीम के टोटल स्कोर में कुछ योगदान दिया और अकील होसैन की गेंद में आउट होने से पहले उन्होंने 24 रन बनाए। उसके बाद भारत के लिए केवल दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 29 रन जोड़े।
आखिरकार भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 237 रन लगाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जोसफ और स्मिथ ने 2-2 और एलन, होसैन, होल्डर और रोच ने 1-1 विकेट लिए।