IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 238 रनों का टारगेट, सूर्यकुमार यादव ने बनाए सर्वाधिक 64 रन

दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 238 रन का लक्ष्य दिया है। जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार की 91 रन की साझेदारी के चलते भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। यादव ने 64 और राहुल ने 49 रन की परियां खेली।

ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने की पारी की शुरुआत, नहीं कर पाए कुछ कमाल

images 60 4टीम इंडिया आज एक बार फिर नई सलामी बल्लेबाज जोड़ी के साथ उतरा। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जहां रोहित केवल 5 रन बना कर केमार रोच का शिकार बने।

वहीं ऋषभ को भी पोलार्ड के बदले आये ओडियन स्मिथ ने केवल 18 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता किया। उसी ओवर में स्मिथ ने विराट का भी विकेट लेकर भारत को एक ही ओवर में दो झटके दिए। विराट भी महज 18 रन बना कर आउट हुए।

केएल राहुल और सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 91 बहुमूल्य रन

20220209 161735 scaled

अचानक इस तरह से बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद टीम ने खुद को मुश्किल स्तिथि में पाया। यहां भारत के उपकप्तान केएल राहुल और SKY टीम के लिए संकटमोचन बनकर आये और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 बहुमुल्य रन जोड़े।

49 की व्यक्तिगत स्कोर पर केएल राहुल अपनी गलती के चलते रन आउट हुए। तब टीम का स्कोर 134 तक पहुँच गया था। उसके बाद सूर्यकुमार और वाशिंगटन ने अगले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। एक स्वीप शॉट खेलते हुए सूर्यकुमार 64 रन पर एलन का शिकार बने।

वेस्टइंडीज के उपयोग किये गए सारे गेंदबाजों ने लिए विकेट

वाशिंगटन सुंदर ने भी टीम के टोटल स्कोर में कुछ योगदान दिया और अकील होसैन की गेंद में आउट होने से पहले उन्होंने 24 रन बनाए। उसके बाद भारत के लिए केवल दीपक हुड्डा ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 29 रन जोड़े।

आखिरकार भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 237 रन लगाए। वेस्टइंडीज की तरफ से जोसफ और स्मिथ ने 2-2 और एलन, होसैन, होल्डर और रोच ने 1-1 विकेट लिए।