Ind vs WI : हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, आखिरी टी 20I भी हुआ भारत के नाम

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच भी अपने नाम कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। जिसके चलते भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या द्वारा किया गया। भारत ने ये मैच 88 रन से अपने नाम किया।

श्रेयस अय्यर ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, हार्दिक ने अंत में बनाए कुछ अहम रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट ईशान किशन के रूप में महज 38 रन पर गवां दिया। पर उसके बाद दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर के बीच एक शानदार पार्टनरशिप हुई। दोनो ने 43 गेंदों में 76 रन जोड़े।

श्रेयस अय्यर ने एक शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 40 गेंदों में 64 रन बनाए। बीच में भारतीय पारी एक बार फिर लड़खड़ाई पर अंत में कप्तान हार्दिक के बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने बोर्ड पर 188 रन लगाए। हार्दिक ने 16 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।

हार्दिक के इस निर्णय ने रखी जीत की नींव, कैरिबियन बल्लेबाज हुए ताश के पत्तों को तरह ढेर

जवाब में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने बिना खाता खोले ही विकेट गवां दिया। हार्दिक ने पावरप्ले में अक्षर पटेल का इस्तेमाल किया। हार्दिक का ये निर्णय टीम के बहुत काम आया क्योंकि अक्षर ने 5 ओवर के अंदर विपक्षी टीम के तीन विकेट चटका दिए।

वेस्टइंडीज के लिए एक मात्र योद्धा रहें सिमरन हेटमेयर जिन्होंने अर्धशतक लगाया। जब तक हेटमैयर खेल रहें थे तब तक लग रहा था कि किसी भी समय मैच भारत के हाथ से निकल सकता है। पर उनके अलावा सभी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने ढेर हो गए। कोई और क्रिज पर उनका साथ नहीं दे पाया।

वह भी अंत में 35 गेंदों में 56 रन बना कर आउट हो गए। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई ने चार, अक्षर पटेल और कुलदीप इन तीन तीन विकेट लिए। तीनों को इकॉनमी 4 से कम रहीं।