IND vs WI: पहले टी20 मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या है बारिश की संभावना? जानिए यहां

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने मेजबानों को 3-0 से कड़ी शिकस्त दी है। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा (Brian Lara) स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होनी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए थे। वनडे सीरीज के दो मैच पूरे खेले गए थे जबकि तीसरे मुकाबले के दौरान बारिश के व्यवधान के चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार जीत का फैसला हुआ था।

वेस्टइंडीज की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 257 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे पाने में वह नाकाम रही थी, ऐसे में टीम इंडिया 3-0 से सीरीज जीतने में सफल हुई थी। ऐसे में भारतीय टीम को T20 सीरीज में भी बारिश के सहारे की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में माना जा सकता है क्या भारत और वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में बारिश की मेहरबानी मिलेगी या नहीं। ऐसे में आइए जानते हैं त्रिनिडाड के मौसम के बारे में।

पहले टी-20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम

rain cri

भारत और वेस्टइंडीज का पहला T20 मुकाबला त्रिनिडाड में बारिश होने की संभावनाएं काफी हद तक ज्यादा है। ऐसा अनुमान लगाया गया है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह और दोपहर में बारिश हो सकती है। मुकाबले के दिनलगभग 80% बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।

दूसरी तरफ बिजली के साथ बारिश होने की संभावना भी 48 फीसदी तक है। जबकि सुबह के समय बारिश होने की संभावना 69 फ़ीसदी है दूसरी तब दोपहर में ये कम होकर 55% पर आ जाती है।

मुकाबले के दिन यहां का तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पहले टी-20 मुकाबले के दिन का मौसम लगभग तीसरे वनडे मुकाबले जैसा ही है। ऐसे में कहें तो पहले टी-20 मुकाबले में भी बारिश का खलल पड़ सकता है।

टॉस निभाएगा अहम रोल

IND vs WI T20

पहले टी-20 मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना के चलते बाद में बल्लेबाजी करना कठिन हो सकता है। तेज हवाओं के साथ बदलते मौसम के कारण तेज गेंदबाजों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी स्थिति में पहले टी-20 मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है।

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान), शम राह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग