टीम इंडिया ने विंडीज को पहले वनडे मैच में छह विकेट की करारी मात दी है। 6 फरवरी को खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 36 गेंदों का सामना कर के नाबाद 34 रन बनाए।
मुकाबला खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के कप्तान से हुई बातचीत का भी खुलासा किया है। सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में दोनों एक ही टीम से खेलते हैं और साल 2022 के आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव के अनुसार वेस्टइंडीज के कप्तान कप्तान कीरोन पोलार्ड ने उनसे कहा था कि मिड विकेट एरिया में कोई फील्डर नहीं है। ऐसे में वह गेंद को फ्लिक क्यों नहीं कर नहीं रहें हैं। जैसा वे आईपीएल में खेलते हैं।
सूर्यकुमार से क्या कहा था पोलार्ड ने?
भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘पोलार्ड ने मुझसे कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मिडविकेट खुला है। तुम आईपीएल की तरह फ्लिक शॉट मारकर क्यों नहीं दिखा रहे हो। हालांकि, मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं अंत तक टिके रहना चाहता था।’
विंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के साथ 62 रनों की पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को मैच जिताया।
आखिर क्यों सूर्यकुमार यादव ने दीपक हुड्डा को बैटिंग के बारे में कुछ भी नहीं बताया?
सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि उन्होंने दीपक हुड्डा को बैटिंग के बारे में कुछ नहीं बताया क्योंकि हुड्डा डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्सपीरियंस्ड के खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान पिच थोड़ी आसान हो गई थी।