टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 119 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। तीसरा वनडे मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में इतिहास बनाया है।
यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विंडीज की सरजमी पर वनडे सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया है। इससे पहले भारतीय टीम विंडीज में सीरीज जीत चुकी है लेकिन पहली बार क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है।
पाकिस्तान को पछाड़कर इस मामले में आगे निकली टीम इंडिया
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के साथ ही टीम इंडिया ने अपने पड़ोसी मुल्क जाने कि पाकिस्तान का एक विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के विरुद्ध बैक टू बैक 11 विपक्षी वनडे सीरीज अपने नाम की थी। अब इस मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है।
भारत में साल 2007 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज को लगातार 12 बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। ऐसे में अब टीम इंडिया के नाम विश्व की किसी भी एक टीम के विरुद्ध लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी हो गया है।
137 रनों पर ढेर हो गई विंडीज़
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीसरे एवं अंतिम वनडे मुकाबले में 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसी दौरान पारी के 24 वें ओवर के बाद बारिश के कारण मुकाबले को 40 -40 ओवरों का कर दिया गया।
हालांकि एक बार फिर 36 ओवर पूरा होने के बाद बरसात होने लगी और टीम इंडिया की पारी को यहीं पर समाप्त घोषित किया गया। ऐसे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 35 ओवर में 257 रन बनाने का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 137 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय टीम की जीत में गिल का रहा महत्वपूर्ण योगदान
भारतीय टीम की इस जीत के मुख्य नायक शुभ्मन गिल (Shubhman Gill) रहे। जिन्होंने 98 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए। लेकिन बारिश के खलल के कारण वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक मात्र 2 रनों से पूरा करने से चूक गए। उनके अलावा इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेलकर पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की थी।
Rohit की गैरमौजूदगी और शिखर धवन की अगुवाई में भारत ने रचा इतिहास
दरअसल,टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया था। dhawan की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है। Dhawan ने विंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबले में 74 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की बदौलत 58 रन बनाए थे।
चहल ने लगाया विकटों का चौका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को 26 ओवर में ढेर करने के पीछे भारत के स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन इस दौरान उन्होंने 6 ओवर में 38 रन खर्च किए।
भारत के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
तीसरे वनडे मुकाबले में शुभ्मन गिल, शिखर धवन और यजुवेंद्र चहल के साथ शार्दुल ठाकुर ने भी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। 5 ओवर के अपने स्पैल में शार्दुल ठाकुर ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट हासिल किए। इन दोनों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक सफलता मिली।