IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में 3 रनों से नजदीकी मात दी है। ऐसे में अब भारत तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहा है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों पर 97 रन बनाए हैं। उनके अलावा शुभमन गिल (Shubhman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बड़ा बयान दिया है।
Dhawan को है शतक ना पूरा कर पाने का मलाल
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चेहरे पर मुकाबले में अपना शतक न पूरा करने का मलाल साफ तौर पर देखा गया।
उन्होंने कहा, ‘100 रन नहीं बनाने से निराश हूं, लेकिन टीम की ओर से यह अच्छा प्रयास था। हम अंत में अच्छा स्कोर कर गए। अंत में उम्मीद नहीं थी कि मैच इस तरह से बदल जाएगा।
हमने अंत में अपना कूल और एक छोटा सा बदलाव रखा जहां हमने फाइन लेग को पीछे धकेला और इससे हमें वास्तव में मदद मिली। चर्चा यह थी कि हम जितना हो सके बड़ी साइड का उपयोग करें और हम सीखते रहना चाहते हैं और बाकी प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं।’
मोहम्मद सिराज शार्दुल ठाकुर और यजुवेंद्र ने की कमाल की गेंदबाजी
मेजबान टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मुकाबले में नजदीकी जीत दिलाई।टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज यजुवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मामले में एक समय ऐसा भी आया जब लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन ही खर्च किए।
मुकाबले में भारत के लिए शुभ्मन गिल (Shubhman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। एक तरफ जहां शुभ्मन गिल ने 64 रन बनाए थे तो वही, श्रेयस अय्यर ने 54 रनों का योगदान दिया था। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता मिली।