भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की हालत पतली हो गई। भारतीय टीम प्रबंधन ने आज भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव किया। रोहित शर्मा के साथ सफल पारी की शुरुआत करने उतरे।
टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। केमार रोच की बाउंसर गेंद पर रोहित शर्मा 5 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 10 रन पर 1 विकेट हो गया।
ऋषभ पंत और कोहली भी लौटे पवेलियन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम ने आज सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर भेजा मगर यह विकेटकीपर कब बल्लेबाज टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो।
ऋषभ पंत को ऑडियान स्मिथ ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद भारत को एक तगड़ा झटका लगा विराट कोहली के रूप में लगा। विराट कोहली 18 रन बनाकर ओडियान स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली का कैच विकेटकीपर शाई होप ने लपका।
टीम इंडिया के 90 रन पूरे
टीम इंडिया के 90 रन पूरे हो गए हैं। इस दौरान क्रीज पर केएल राहुल 24 रन और सूर्यकुमार यादव 23 रन बनाकर डटे हुए हैं। खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 90 रन है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में दमदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को छह विकेट से पराजित किया। इस मुकाबले में भारत के यजुवेंद्र चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने भी 60 रनों की शानदार पारी खेली।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।