IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई खेलने को तैयार हैं। टीम का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। वहीं टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, आदि जैसे कुछ बड़े नाम गायब है। ऐसे में काफी युवाओं को मौका मिलने की उम्मीद हैं। पहले ओडीआई में ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन।
1. शिखर धवन
रोहित की गेर मौजूदगी में धवन को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में वह बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं किया था पर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई में वापिस फॉर्म में आने चाहेंगे।
2. ऋतुराज गायकवाड़
वैसे तो ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं पर शायद ही टीम दो लेफ्ट हैंड बैट्समैन के साथ ओपनिंग करना चाहे। ऐसे में उम्मीद है कि गायकवाड़ को बतौर सलामी बल्लेबाज जगह मिल सकती हैं। गायकवाड़ ने अभी तक ओडीआई में पदार्पण नहीं किया है। देखने वाली बात होगी कि वह फिफ्टी ओवर मैच में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं।
3. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने हाल में ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर टी20I में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहां तक कि उन्होंने शतक भी जड़ा। वह काफी फॉर्म में नज़र आ रहें है। ऐसे में टीम उनको नंबर तीन पर मौका दे सकती हैं। उनके नाम दो ओडीआई में 55 रन हैं। वह अपने आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे। साथ ही टीम के स्कोर बोर्ड पर कुछ योगदान देना चाहेंगे।
4. संजू सैमसन
संजू को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती हैं। संजू को काफी समय से बहुत कम मौके दिए जा रहें है। हर कोई संजू को ज्यादा मौके देने की बात कर रहा हैं। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गेर मौजूदगी में उन्हें मौका दिया जा सकता हैं। उन्होंने आज तक केवल एक ओडीआई खेला हैं जिसने उन्होंने 46 रन बनाए हैं। वह इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
5. सूर्यकुमार यादव
यादव ने भी हाल में टी 20I में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा। यूं तो ओडीआई में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए। लेकिन उनके जैसा खिलाड़ी जो मैदान के हर और शॉट मारने का दमखम रखता है 50 ओवर मैच में काफी काम आ सकता हैं। उन्होंने अभी तक 10 ओडीआई खेले है जिसमें उनके नाम 310 रन हैं।
6. रविंद्र जडेजा
बतौर ऑल राउंडर जडेजा जो टीम के उपकप्तान भी है प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद होंगे। वह बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओडीआई में उन्होंने शानदार फील्डिंग का भी प्रदर्शन कर अपना योगदान दिया था।
7. अक्षर पटेल
अक्षर दूसरे ऑल राउंडर के रूप में टीम से जुड़ेंगे। हाल ही में उन्होंने बल्ले से रन तो समय आने पर ब्रेक थ्रू भी दिलाए हैं। उनके नाम 38 ओडीआई में 45 विकेट हैं और 1409 रन हैं। वह टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
8. मोहम्मद सिराज
टीम की बॉलिंग यूनिट में कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है ऐसे में सिराज तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई कर सकते है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओडीआई में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किए थे। उनका प्लेइंग वाम होना तय हैं।
9. आवेश खान
अवेश खान भी एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह तेज गेंदबाजी यूनिट में सिराज के बाद दूसरी पसंद हो सकते हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक ओडीआई में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने 9 टी 20I खेले हैं जिसमे 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
10. अर्शदीप सिंह
हाल में ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सबको प्रभावित करने वाले अर्शदीप को भी पहले ओडीआई में मौका मिल सकता है। उन्होंने अभी तो अंतराष्ट्रीय लेवल पर केवल एक टी 20I खेला हैं। जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे।
11. युजवेंद्र चहल
किसी खिलाड़ी के लिए ये साल सबसे अच्छा रहा है तो वह है चहल। पहले आईपीएल उसके बाद टी20I और उसके बाद वन डे उन्होंने हर प्रारूप में अपनी गेंद से कमाल कर दिखाया हैं। उन्होंने इस साल 8 ओडीआई में 14 विकेट लिए है। वह भी पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।