भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जब विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था। उस दौरान कई खबरें आई थी कि विराट और रोहित शर्मा के बीच अनबन चल रही है। मगर क्रिकेट के मैदान में दोनों खिलाड़ियों की जुगलबंदी को देखकर इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कि सच में रोहित और विराट की कुछ ऐसा रहा होगा।
विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट की शानदार जीत दर्ज की है। मैच जीतने के बाद डगआउट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की अच्छी खासी जुगलबंदी देखने को मिली।
वेंकटेश अय्यर ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहलेटी-20 मुकाबले में जैसे ही वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सिक्स जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उधर, तुरंत ही भारतीय डगआउट में जीत का जश्न मनाया जाने लगा।
इसी दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों हाथ मिलाते देखे गए। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया। अब इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Virat Kohli and Rohit Sharma hugging after India Won the match. – RohiRat. pic.twitter.com/P3XYLEcq4a
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 16, 2022
सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान ने शेयर की तस्वीरें
दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुकाबले के बाद ट्विटर पर मैच की 2 तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘एक हो गया और दो बचे हैं।’
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 10 वां इंटरनेशनल मुकाबला अपने नाम किया है। विंडीज को T20 सीरीज के पहले मुकाबले में हराने के पहले भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
1 down, 2 to go 🇮🇳 pic.twitter.com/f0xIOnFsaF
— Virat Kohli (@imVkohli) February 16, 2022
बता दें कि कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले विंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। विंडीज की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर 157 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसे भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 6 विकेट की शानदार जीत दर्ज की है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही 1-0 की शानदार बढ़त बना ली है। T20 सीरीज के शेष बचे मुकाबले 18 और 20 फरवरी को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।