भारत की पारी की शुरुआत ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ की। ये दांव भारत के काम नहीं आया क्योंकि केमार रोच ने रोहित को 5 पर आउट किया। उसके बाद विराट कोहली (18) और ऋषभ पंत (18) ने दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े, ओडियन स्मिथ ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को हटाकर मेजबान टीम को झटका दिया।
सूर्यकुमार और केएल राहुल के बीच हुई 91 रन की साझेदारी
उसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला दोनों ने कुल 91 रन जोड़े, पर अपने अर्धशतक से केवल एक रन पहले ताल मेल में कमी के कारण केएल राहुल रन आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर अब बीच में सूर्यकुमार यादव के साथ मौजूद है। इन दोनों से टीम को काफी उम्मीद होगी।
खुद की कॉल पर अर्धशतक से एक रन पहले रन आउट हुए केएल राहुल
@klrahul11 what you did😶
Its not @surya_14kumar ‘s fault #INDvWI #KLRahul pic.twitter.com/IBO46UEhHd— Vijay Tiwari🇮🇳 (@VijayTiwari9) February 9, 2022
रन आउट होने से पहले ही केएल ने अपने गेयर बदलने शुरू किए थे। इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट होने का यह एक निराशाजनक तरीका था। 48 रन पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने गेंद को डीप कवर प्वाइंट की तरफ फ्लिक किया।
शॉट लगते ही उन्होंने दो रन के लिए सुर्यकुमार को कॉल किया। दूसरा रन पूरा करने से पहले वह बीच मे अचानक से रुक गए जिसके चलते अकील होसैन के थ्रो पर विकेटकीपर ने उन्हें रन आउट कर दिया।
रुकने के बाद उन्होंने फिर दौड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रन आउट होने के बाद वह सूर्यकुमार पर गुस्सा करते देखे गए। जबकि वह खुद की गलती और कॉल के कारण रन आउट हुए।
वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व कर रहें है निकोलस पूरन
आज भारत की टीम में केवल एक बदलाव हुआ जहां ईशान किशन के जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली। वहीं आज वेस्टइंडीज के कपतान पोलार्ड चोट के कारण टीम से बाहर है। उनके बदले युवा विकेटकीपर निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे है। निकोलस ने अभी तक बतौरक प्तान शानदार काम किया है।