IND vs WI : डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर Ravi Bishnoi ने दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया ने विंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर खेले गए इस टी-20 मुकाबले में विंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंद शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत के लिए इस मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने डेब्यू किया। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच मिलने पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) कही दिल की बात

भारत के लिए पहला t20 मैच खेलने के बाद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है। टीम इंडिया के लिए खेलने एक सपना रहा है और यह अच्छा लगता।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के अनुसार, मैं शुरू में नर्वस था मगर टीम के लिए योगदान देना चाहता था। क्योंकि हमें मालूम था कि वेस्टइंडीज की टीम T20 फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। ओस चलते गेंद को पकड़ना थोड़ा कठिन हो जाता है। रवि ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने पर कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था लेकिन मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है।

इन बल्लेबाजों के दम पर जीत की दहलीज तक पहुंची टीम इंडिया

20220216 235805वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और Venkatesh Iyer
ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक क्रीज पर डटकर भारत को जीत दिलाई।

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं मगर मैच को खत्म करना चाहता था। टीम को जीत दिलाने के बाद नाबाद पवेलियन लौटने से खुश हूं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 18 गेंद खेलकर नाबाद 34 रन और Venkatesh Iyer ने 13 गेंदे खेलकर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- खेतों में क्रिकेट की प्रैक्टिस करके तय किया है टीम इंडिया तक का सफर, जानिए रवि बिश्नोई का संघर्ष