IND vs WI : रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले से टीम इंडिया में वापसी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले मुकाबले के दौरान एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है।

उन्होंने इस मुकाबले में 21 रन बनाने के साथ ही T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले मार्टिन गुप्टिल (Martin guptill) ने रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड दोबारा रोहित शर्मा के नाम पर हो गया है।

T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 3 बल्लेबाज

Rohit Sharmaभारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 129 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 3443 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीवी टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। जिन्होंने 116 मुकाबले खेल कर 3399 रन बनाए हैं। जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 99 मुकाबले खेलकर 3308 रन बनाए हैं।

पहले टी-20 मुकाबले में खेली 64 रन की शानदार पारी

रोहित शर्माभारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी-20 मुकाबले में 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 5 चौके निकले। rohit ने इस इनिंग के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी भी कर ली है। विंडीज के विरुद्ध रोहित शर्मा ने छठी बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली।

विराट कोहली रोहित शर्मा से पहले ऐसा कारनामा कर चुके हैं।विंडीज के खिलाफ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) दूसरे स्थान पर हैं जो अब तक विंडीज के खिलाफ पांच बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों पर दो छक्कों और 7 चौकों की बदौलत 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। दूसरी तरफ इस मुकाबले में रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भी अपने तेवर दिखाते हुए सिर्फ 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन ठोक डाले।

जिसकी बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में 6 विकेट गंवाकर 190 रन बनाने में कामयाब रही थी। जवाब में 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले T20 में मिली शानदार जीत के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया