IND vs WI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 होंगे बड़े बदलाव, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया और मेजबान वेस्टइंडीज टीम को मैच को एक पारी और 141 रन से मात दे दी। इसी के साथ भारत अब सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जयासवाल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। वहीं ईशान किशन ने भी टेस्ट में पदार्पण किया। वहीं अब दूसरे मैच में भी भारत के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दी है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

गौरतलब है कि टेस्ट स्क्वाड में शामिल रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अगले टेस्ट में दोनों ही खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, “अच्छी शुरुआत करना अहम है, अब उस लय को दूसरे टेस्ट में ले जाने के बारे में। कुछ नए खिलाड़ी और लोग हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें मैदान पर लाने के बारे में है।”

ये भी पढ़ें- IND vs WI: अश्विन की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज चित, भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से दी मात

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद यह पूरी तरह से साफ है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जीत के बावजूद बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

माना जा रहा है कि गायकवाड़ और मुकेश कुमार के अलावा भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके नवदीप सैनी को भी अगले टेस्ट में मौका मिल सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

ऐसा है भारतीय टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी, रिंकू समेत इन खिलाड़ियों को मौका