IND vs WI : विराट कोहली की बात मानकर कप्तान रोहित ने लिया रिव्यू, मगर नहीं आया टीम इंडिया के काम; देखें Video

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए विंडीज की टीम ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। जिसके चलते मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैरान दिखे।

विराट के कहने पर लिया DRS

मुकाबले में जब पहली पारी के दौरान वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कहने पर रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने के मूड में नहीं थे। मगर जब विराट कोहली उनसे रिव्यू लेने के लिए कहते हैं तो रोहित शर्मा इसके लिए तैयार हो जाते हैं। ये वाकया वेस्टइंडीज के पारी के 8 वें ओवर के दौरान का है।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज स्ट्राइक पर थे। तभी गेंद पैड और बैट के पास गुजर कर ऋषभ पंत के हाथों में चली जाती है। गेंदबाज सहित साथी खिलाड़ी अपील करते हैं मगर अंपायर इस पर ध्यान न देते हुए अपील को खारिज कर देते हैं। जिसके बाद विराट कोहली रोहित के पास जाते हैं और कहते हैं बैट और पैड दोनों लगा है। ‘दो आवाज आया है, मैं बोल रहा हूं ना ले ‘।

देखें वीडियो

बेकार गया रिव्यू

1 157
भारत के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली की बात मानकर रिव्यू ले लेते हैं। बाद में रिप्ले में देखने पर पता चलता है कि गेंद बल्लेबाज के बैट से नहीं टच हुई है। इसके बाद रोस्टन चेज को नॉट आउट करार दे दिया जाता है। हालांकि, रोस्टन चेज इसके बाद बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाते हैं। वे इस मुकाबले में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटते हैं।

विंडीज़ ने जीत के लिए दिया था 158 रनों का टारगेट

1 155भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर कुल 157 रन बनाए। जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।

उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स ने 24 गेंदे खेलकर 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जबकि किरॉन पोलार्ड ने 19 गेंदें खेलकर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई और हर्शल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, यजुवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक सफलता प्राप्त की।