टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज और फिर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा भी कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली हार को भुलाकर टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। मगर भारत के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के दौरान एक बेहद अहम खिलाड़ी की कमी खलने वाली है इसका जिक्र हम आगे करेंगे।
इस खिलाड़ी को मिस करेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम की रीड कहे जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल आईसीसी t20 विश्व कप के दौरान टीम में वापसी की थी मगर ठीक-ठाक प्रदर्शन ना करने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
ऐसे में इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था और अब इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं जगह दी गई है। ऐसे में इस खिलाड़ी ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि वह अभी खेल से दूर रहना चाहते हैं।
मगर उनका टीम में होना भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका टीम में न होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं Hardik Pandya
भारत का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहा है और खराब प्रदर्शन के कारण आलोचकों के भी निशाने पर है। यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
ऐसे में आईसीसी के टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी मौका देने के लिए आलोचकों ने चयनकर्ताओं की भी खूब आलोचना की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की कमी जरूर महसूस हो रही होगी।
लय में लौटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं Hardik Pandya
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी नहीं की थी जिसके कारण वह आलोचकों के निशाने पर थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। और अभी ये खिलाड़ी चोट उबरने और फिटनेस पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है।
इंडिया डॉट कॉम के अनुसार हार्दिक ने कहा है कि वे टीम में बल्लेबाज के रूप में नहीं बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जगह बनाना चाहते हैं।