IND vs WI : टीम इंडिया को झटका, वॉशिंगटन सुंदर हुए T20 सीरीज से OUT; इस खिलाड़ी को मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल के दिनों में तीन वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के लिए अब बुरी खबर सामने आई है।

T-20 टीम में शामिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 3 T-20 मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। चेन्नई से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी ने लंबे अरसे तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने के बाद विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के रूप में कुलदीप यादव को चुना गया है जो वनडे टीम का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा,”वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा।

वह 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की पेटीएम T-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय समिति ने कुलदीप यादव को वाशिंगटन की जगह टीम में शामिल किया है।”

यह तीन खिलाड़ी अब तक हो चुके है T-20 टीम से बाहर

axar and rahulT-20 सीरीज से बाहर होने वाले Washington Sundar कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले उपकप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम से बाहर हो चुके हैं।

बोर्ड ने कहा था कि केएल राहुल को 9 फरवरी को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था। दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने कोरोनावायरस से उबरने के बाद फिर से रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है।

इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

dipak hudda and ritu

बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा था,“वे अब अपनी चोट को ठीक करने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी का रुख करेंगे।अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऋतुराज गायकवाड और दीपक हुड्डा को प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में नामित किया है।”

T20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी को

बेंगलुरु में शनिवार को आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ देकर खरीदा है। टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में 16 फरवरी को खेलेगी।

T20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।