आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। शनिवार को खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़े हैं। स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार शतक लगाकर आलोचकों की बोलती बंद की है।
आपको बता दें कि विश्व कप की शुरुआत से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। मगर अब इन दोनों ने जब टीम के सामने मुश्किलें आई तो शानदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को अंतिम-11 में शामिल नहीं किया, मगर स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच 49 रनों की पार्टनरशिप हुई।
स्मृति मंधाना ने लगाया ODI करियर का पांचवां शतक
स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।
स्मृति मंधाना इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं इससे पहले वे एक अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। कुल मिलाकर स्मृति मंधाना के वनडे कैरियर का ये 5वां शतक है।
हरमनप्रीत कौर ने भी दिखाया दम
दूसरी तरफ टीम इंडिया के उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। येखिलाड़ी बीते काफी समय से आलोचकों के निशाने पर रही है मगर अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाकर आलोचकों को तगड़ा जवाब दे दिया है।
हरमनप्रीत कौर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर के कैरियर का यह कुल चौथा शतक है। शतक लगाने के साथ ही हरमनप्रीत कौर खेले जा रहे हैं वनडे विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन चुकी हैं।
हरमनप्रीत कौर ने तीन मुकाबले खेल कर अब तक कुल 185 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना है। स्मृति मंधाना अब तक इस टूर्नामेंट में टीम मुकाबले खेलकर 181 रन बना चुकी हैं।
वेस्टइंडीज को मिला 318 का टारगेट
Innings Break!
A brilliant batting display by #TeamIndia to post 317/8 on the board against the West Indies! 👏 👏
1⃣2⃣3⃣ for @mandhana_smriti
1⃣0⃣9⃣ for @ImHarmanpreetOver to our bowlers now! 👍 👍 #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/BTwRiDkuB9
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट पर 317 रन बनाए। यह महिला वनडे में भारतीय टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 358 रन बनाए थे। हरमनप्रीत कौर 107 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुईं।