भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाने के बाद दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में T20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में तीनों टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी है। मगर यह T20 सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जाएगी। ऐसे में क्रिकेट इस मैच को टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही देख सकते हैं।
1-टीम इंडिया और विंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
2-मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं के चैनल पर होगा।
3- मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती। मगर इसके लिए ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना आवश्यक होगा।
4-दोनों टीमों की स्क्वायड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रॉवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मायेर्स और हेडन वॉल्श जूनियर।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। T20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इसके पहले भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने आईपीएल की मेगा ऑक्शन को लेकर उनसे कुछ कड़े सवाल पूछे। जिसका उन्होंने बेहद की बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि हमारा फोकस टीम इंडिया के लिए खेलने पर है।