IND vs WI T20 : वर्तमान इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगले अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर वेस्टइंडीज रवाना होना है।
वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ साथ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज के लिये शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, जबकि अब टी20 सीरीज के लिये भी टीम इंडिया का सेलेक्शन कर लिया गया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम साबित होने वाला है और इसका असर आगामी अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम के चयन पर भी पड़ेगा। बीसीसीआई की तरफ से वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूज जारी कर दिया गया है।
IND vs WI T20 : तीनों मैच एक ही स्थान पर
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक पहले वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। ओडीआई श्रृंखला का पहला मुकाबला आगामी 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में शाम सात बजे से खेला जायेगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 24 जुलाई को और सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आगामी 27 जुलाई को खेला जायेगा। तीनों मैच एक ही स्थान पर और एक ही समय शाम के सात बजे खेले जायेंगे।
वनडे के बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का पहला मैच आगामी 29 जुलाई को टारोउबा में खेला जायेगा।
Rohit Sharma (C), I Kishan, KL Rahul*, Suryakumar Yadav, D Hooda, S Iyer, D Karthik, R Pant, H Pandya, R Jadeja, Axar Patel, R Ashwin, R Bishnoi, Kuldeep Yadav*, B Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel, Arshdeep Singh.
*Inclusion of KL Rahul & Kuldeep Yadav is subject to fitness
— Windies Cricket (@windiescricket) July 14, 2022
दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को बासेटेरे में रात के 8 बजे शुरू होगा, जबकि तीसरा मुकाबला 2 अगस्त को उसी स्थान पर, चौथा मुकाबला 6 अगस्त को और सीरीज का पांचवा और आखरी मुकाबला 9 अगस्त को खेला जायेगा। टी20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबले लॉउड्रेहिल में खेले जायेंगे। मैच शुरू होने का समय रात के 8 बजे का है।
भारत में इन दोनों ही श्रृंखलाओं के मुकाबले डीडी नेशनल पर प्रसारित होंगे। मुकाबले सभी केबल, डीटीएच और डीडी फ्री डिश पर देख पायेंगे। वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर होगी। यह पहला मौका है, जब फैनकैड एप्प अपने डिजिटल मंच पर किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का प्रसारण करने जा रहा है।