IND vs WI : भारतीय क्रकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। यहां दोनों टीमों के बीच इसी महीने 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को हुई एक बैठक के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन होना अभी बाकी है।
वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शिखर धवन संभालेंगे, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है। बता दें कि शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में भारत का हिस्सा नहीं है, लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की तरफ सेखेल रहे हैं।
IND vs WI : बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया
वहीं, वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम चुनते वक्त बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे से दरकिनार कर दिया है।
बीसीसीआई चयनकर्ताओं की ओर से नजरअंदाज किए गए इस खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ है। पृथ्वी शॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता था, लेकिन, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ को फिर से दूध में मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है।
पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारत की ओर से नहीं खेले हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है। हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में भी उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली थी और शॉ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लिमिटेड फॉर्मेट में अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बावजूद इसके उन्हें नजरअंदाज कर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे गायकवाड़ को मौका दिया जा रहा है।
ऐसे में हर किसी को पृथ्वी शॉ के चयन न होने से हैरानी हो रही है। आखिरी बार उन्होंने भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल जुलाई में खेला था। इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में कमबैक का मौका नहीं मिला।