Ind vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का चौथा दिन अब खत्म हो चुका है। पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर हावी होती हुई नजर आ रही है। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने 255 रन पर ही अपने सभी विकेट गंवा दिए।
इस दौरान टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया है और पांच विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है।
टीम इंडिया को गिराने होंगे 8 विकेट
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं और अपनी पारी घोषित कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम चौथे दिन का मैच खत्म होने तक 2 विकेट गंवा दिए थे और 76 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को जीतना है तो अभी 8 विकेट और लेने होंगे।
रोहित और ईशान ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतक लगाया है। लेकिन इस पारी में रोहित शर्मा का तूफानी रूप देखने को मिला है।
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 44 गेंदों में 57 रन बनाए हैं। तो वही ईशान किशन ने अपने दूसरे इंटरनेशनल टेस्ट मैच में शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई है। ईशान किशन ने 52 रनों की विस्फोटक पारी महज 34 गेंदों में खेली है।