IND vs WI : भारतीय टीम को मिला नया उपकप्तान, रोहित शर्मा के साथ मिलकर लेगा बड़े फैसले

टीम इंडिया में पिछले कुछ दिनों से लगातार कप्तान और उपकप्तान के पद पर बदलाव देखा जा रहा है। विराट कोहली द्वारा कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि अभी तक टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। उधर रोहित (Rohit Sharma) के बनने के बाद टीम इंडिया की उपकप्तानी दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल संभाल रहें हैं।

बोर्ड ने 14 फरवरी को ऋषभ पंत को भारतीय टीम का नया उप कप्तान बनाया है। उन्हें यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई है क्योंकि केएल राहुल चोट के कारण विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू होने वाली T20 सीरीज में टीम इंडिया के नए उप कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पहले जसप्रीत बुमराह निभा चुके हैं उप कप्तान की जिम्मेदारी

rishabh rohit 1आपको बता दें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से पहले टीम इंडिया की उप कप्तानी करने का मौका वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिला था। ऐसा इसलिए क्योंकि तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टीम से बाहर थे और केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे थे।

T20 सीरीज के लिए सुंदर की जगह कुलदीप को मौका

kuldeep yadav ..3वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक और बदलाव देखा गया है।

लंबे अरसे बाद वनडे सीरीज के जरिए टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब बोर्ड ने उनकी जगह पर कुलदीप यादव को टी-20 टीम में शामिल किया है।

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की T20 टीम

T20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।