IND vs WI : आगामी 22 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच उसी के घर में वनडे सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले जायेंगे। 22 जुलाई को पहला वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है, जिसके लिये टीम इंडिया बेस्ट प्लेइंग 11 को लेकर उतरना चाहेगी। ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गयी है।
ऐसे में पहले वनडे में टीम इंडिया के लिये शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज इससे पहले टीम इंडिया के लिये कई बार ओपनिंग कर चुके हें और सफल भी रहे हैं। रिकॉर्ड कहता है कि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ तेजी से रन बना सकते हैं, जबकि ईशान किशन भी तूफानी बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं।
चूंकि विराट कोहली इस सीरीज पर टीम इंडिया के साथ नहीं गये हैं, इस लिये सूर्यकुमार यादव को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिये मौका दिया जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेले गये वनडे मुकाबलों में उन्होंने अपनी काबिलियत पेश की है। यहां तक कि सूर्यकुमार यादव को तो टीम इंडिया का एबी डिविलियर्स तक कहा गया है, जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने में माहिर हैं।
IND vs WI : नंबर पांच के लिये श्रेयस अय्यर
4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कप्तान शिखर धवन संजू सैमसन को भेज सकते हैं। इन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है। इन दिनों इनका फॉर्म भी शानदार चल रहा है। ऐसे में ये वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में शामिल हो सकते हैं। नंबर पांच के लिये श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिये शानदार प्रदर्शन भी किया है।
आयरलैंड दौरे पर अपनी पहचान से सभी को रूबरू करवाने वाले ऑलराउंडर दीपक हुड्डा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जड़ेजा को सात नंबर के लिये चुना जाना तय है। ये गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिये अपना योगदान दे सकते हैं।
तेज गेंदबाजी के लिये शिखर धवन शार्दुल ठाकुर को चुन सकते हैं। वे शानदार गेंदबाजी करने का हुनर रखते हैं। वे स्पीड और स्विंग दोनों में ही माहिर हैं। उनके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के खिलाफ उतारा जा सकता है। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ आखरी वनडे में जिस तरह से कहर ढाया था, उसे देखते हुए उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चुना जाना लगभग तय ही है। आवेश खान भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
पहले वनडे के लिये टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।