IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आगामी 27 जुलाई को खेला जाना है।
सीरीज टीम इंडिया के नाम हो ही चुकी है ऐसे में कप्तान शिखर धवन तीसरे मैच को भी जीत कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे। ऐसे में वे टीम की प्लेइंग 11 पर खास ध्यान दे सकते हैं।
तीसरे वनडे में भी सलामी बल्लेबाजों के तौर पर शिखर धवन खुद अपने साथ शुभमन गिल को लेकर उतरेंगे, जैसा कि पिछले दो मैचों में देखा गया। पहले वनडे में दोनों के बीच 119 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जिस के दम पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। पहले और दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में जगह बरकरार रहना भी लगभग तय ही है। श्रेयस ने इन मुकाबलों में क्रमशः 54 और 63 रनों की पारियां खेली थी।
IND vs WI : पांचवे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी कर सकते हैं
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है। पांचवे नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही वे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर भी उपलब्ध हैं। ऐसे में वे संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं। दीपक हुड्डा को छठे नंबर के लिये एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।
गेंदबाजी में शिखर धवन कुछ बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऐवेश खान की जगह वे अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का पिछले मैचों में प्रदर्शन देख कर इन दोनों का टीम में चयन तय है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और दूसरे वनडे के मैन ऑफ द मैच रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका मिलना भी तय ही है।
तीसरे वनडे के लिये टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।