IND Vs WI: पहले वनडे में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम, ऋतुराज को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

Team India और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच 6 फरवरी को होना है। पहले मैच में भारत के उपकप्तान नहीं खेलेंगे वह दूसरे ODI से टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता हैं।

वैसे तो टीम में पहले से ही रोहित और शिखर मौजूद है। पर उनके पास काफी अनुभव है जिसके चलते शिखर को तीसरे नम्बर पर भी भेजा जा सकता है, जिससे ऋतुराज बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते है।

Team India का बल्लेबाजी क्रम कुछ ऐसा दिख सकता है – 

सलामी बल्लेबाज

images 62 2

कप्तान रोहित की टीम में वापसी हो चुकी है। जिससे बतौर सालामी बल्लेबाज उनका उतारना तय है। साथ ही Team India इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर उतार सकती है। स्क्वाड में होने के बावजूद ऋतुराज को काफी समय से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें ओपनिंग करने उतारा जा सकता है।

ऊपरी मध्यक्रम

images 63 2

Team India का मध्यक्रम काफी समय से जुंझ रह है। अगर ऋतुराज रोहित के साथ ओपनिंग में उतरते है ऐसे में शिखर तीसरे नम्बर पर उतरेंगे पिछले कुछ समय से वह अच्छे फॉर्म में है। उनके तीसरे नम्बर पर उतरने से विराट चौथे नम्बर पर आएंगे। विराट भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लय में वापसी करते नज़र आये। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाज के वजह से टीम के ऊपरी मध्यक्रम को काफी स्थिरता मिलेगी।

निचला मध्यक्रम

images 64 2

साथ ही पांचवे स्थान पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जाएगा। केएल राहुल पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की टीम में जगह पक्की होगी। साथ ही उनके बाद ऋषभ पंत का आना तय है।

पंत बतौर विकेटकीपर खेलते है। साथ ही उनके खेलने का अंदाज बेबाक है जिसके चलते वह अंतिम ओवरों में टीम के काम आ सकते है साथ ही एक फिनिशर के तौर पर Team India को मैच जीता सकते है।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट