IND vs WI : आखिरी ओवर में चाहिए थे 15 रन, सिराज ने ऐसे पलटा मैच और वेस्टइंडीज के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में किफायती गेंदबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई है। शुक्रवार की रात खेले गए मैच में भारत ने 3 रन से जीत हासिल की।

मुकाबले में टॉस बनाकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए थे। मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई थी। आखिरी में रोमारियो शेफर्ड ने 25 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारतीय फैंस को निराश नहीं होने दिया। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।

यहां पर देखें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा फेंके गए ओवर का पूरा रोमांच

siraj

वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे।  भारत के लिए वेस्टइंडीज की पारी का अंतिम ओवर फेंक रहे मोहम्मद सिराज नहीं पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी बाल पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर हुसैन ने 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (ROMario shepherd) ने मोहम्मद सिराज को चौका लगाया।

मोहम्मद सिराज की चौथी इन पर रोमारियो शेफर्ड ने 2 रन बनाए। पांचवीं गेंद सिराज ने वाइड फेंकी। यहां पर से भारतीय टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 7 रन बनाने थे। सिराज द्वारा फेंकी गई छठी गेंद पर शेफर्ड ने 2 रन लिए। इसके बाद सिराज द्वारा फेंकी गई साथ ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड 1 रन बना पाए और इस तरह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन ही जोड़ सके थे। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा।

विंडीज की टीम हार चुकी है लगातार सात ओडीआई मुकाबले

wi vs inbd

भारत के हाथों क्वींस पार्क ओवल में हार का मुंह देखने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लगातार सातवां वनडे हार चुकी है। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए पिछले दो मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की है। जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द किया गया था। टीम इंडिया को आखरी बार साल 2006 में इस मैदान पर हार मिली थी।

टीम इंडिया के टॉप आर्डर का रहा जलवा

2 204शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों का सामना करके 10 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 97.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 97 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए और मोती की गेंद पर शमराह ब्रुक्स को कैच थमा कर पवेलियन लौटे। उनके अलावा भारत के लिए शुभ्मन गिल ने 53 गेंदों का सामना करके छह चौकों और दो छक्कों की बदौलत 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: धवन-गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ी फिफ्टी, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 309 का लक्ष्य