IND vs WI: पहले T20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs WI 1st T20: Team India और विंडीज के बीच वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद अब यानी कि 29 जुलाई से पांच T20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

T20 सीरीज Team India में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिससे मेजबान टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसे में आइए देखते हैं पहले टी-20 के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किन-किन खिलाड़ियों को जगह दें सकते हैं।

यह खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

rohit rishabh2वनडे सीरीज से आराम करके लौटे रोहित शर्मा पहले टी-20 मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh pant) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा दोनों ही तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

रोहित शर्मा अब तक T20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कुल 4 सेंचुरी लगा चुके हैं। दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी फॉर्म में होते हैं तो वे विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

विराट की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को मिल सकता है नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका

dipak huddaटीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 Team India में शामिल नहीं है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले दीपक हुड्डा (Deepak hudda) पहले टी-20 मुकाबले में नंबर 3 पर खेलेंगे इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं।

दीपक हुड्डा मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड की सरजमी पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए उन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई थी। जरूरत पड़ने पर वो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं।

नंबर चार पर सूर्यकुमार की जगह है लगभग पक्की

Suryakumar YadavTeam India और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई को होने वाले पहले टी ट्वेन्टी के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना लगभग फिक्स है।

चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) भारत के लिए जरूरत पड़ने पर आक्रामक पारी भी खेलते हैं।इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव एबी डिविलियर्स की तरह मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं।

नंबर पांच पर खेल सकता है ये ऑलराउंडर

hardik new23

Team India और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम के लिए नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते दिखाई पड़ सकते हैं।आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों शानदार गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।

नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेगा यह विकेटकीपर बल्लेबाज

DINESH KARTIK 2344

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में फिनिशर की पहचान बनाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखते हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहा है। यह अपनी सूझबूझ भरी पारी से भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं।

नंबर 7 पर उतरेंगे अक्षर पटेल

Axar Patel

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के एक मैच में बल्ले से कमाल दिखाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं। अक्षर पटेल (Axar Patel) लिस्ट ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

नंबर आठ पर होगा हर्षल पटेल का कब्ज़ा

harshal patel..3

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए गेंदबाजी आलराउंडर हर्षल पटेल का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है। हषर्ल पटेल धारदार गेंदबाजी करने के साथ वक्त आने पर बल्लेबाजी में भी जौहर दिखा सकते हैं। उनकी गेंदों में रफ्तार के साथ-साथ स्विंग भी देखने को मिलती हैं।

ऐसा होगा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण

ashwin234

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वायड में स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में ला सकते हैं।

जबकि अगर बात करें तेज गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह के टीम में ना होने के बाद भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते देखे जाएंगे। उनका साथ देने के लिए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाज टीम में मौजूद हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन :-

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़ बनी दुनिया की ऐसी पहली टीम