IND vs WI : इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका में नहीं उतर सके थे उम्मीदों पर खरे

विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने 18 सदस्य टीम में आठ बल्लेबाज, पांच तेज गेंदबाज, चार स्पिनर और एक विकेट कीपर को शामिल किया है।

टीम की कमान हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने वाले रोहित शर्मा संभालेंगे, वही केएल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। इस घरेलू सीरीज के लिए कुल 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जो दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन, हरफनमौला वेंकटेश अय्यर, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन और जयंत यादव को बाहर कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका टूर पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 0-3 की कड़ी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में बाहर किया जा सकते हैं।

जाने-माने स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का टीम से बाहर होना लगभग तय था, लेकिन वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन को टीम से बाहर करने का फैसला चौंकाने वाला है। युवा खिलाड़ी ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलने का भी मौका नहीं मिला था दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाई थी मगर उन्हें गेंदबाजी करने का अधिक मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्हें दो मैचों में बैटिंग करने मौका मिला था लेकिन वह बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे।

मौके का फायदा नहीं उठा पाए वेंकटेश अय्यर

venktesh iyer in blue ...1

वेंकटेश अय्यर को पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 गेंदों में महज दो रन बनाए। जबकि दूसरे वनडे मैच 30 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पांच ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर भी कोई सफलता नहीं अर्जित की थी। इसके बाद उन्हें तीसरे मैच में मौका नहीं मिला था।

पूरी तरह नाकाम रहे थे अश्विन

ashwin boling
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को इस सीरीज में निराश किया था। उन्होंने पहले मैच में 10 ओवर डालते हुए 53 रन देकर एक विकेट जबकि दूसरे मैच में 10 ओवर में बगैर कोई विकेट लिए 68 रन खर्च किए थे।

इसके बाद तीसरे वनडे मैच में टीम प्रबंधन ने जयंत यादव को उनकी जगह पर मौका दिया था और जयंत यादव 10 ओवर में 53 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी निराश किया था। वह इस मुकाबले में केवल 2 रन ही बना सके थे।

लय खो चुके हैं भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwer kumar sad

भुवनेश्वर कुमार ने वनडे सीरीज में दो मैच खेलें। इन मुकाबलों में पूरी तरह नाकाम रहे। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में निराश करने वाले भुनेश्वर कुमार को तीसरे वनडे मैच से बाहर कर दिया गया। एक समय ऐसा था जब भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हुआ करते थे, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

भुवनेश्वर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मैच खेलने का मौका मिला। पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 64 रन लुटा दिए इसके एवज में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जबकि दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी करके 67 रन खर्च किए। लेकिन विकेट नहीं ले सके।

टीम इस प्रकार हैं :

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट