कल अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत वेस्टइंडीज के साथ पहला एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पाज़िटिव आने के वजह से टीम को आखिरी समय में कुछ बदलाव करने पड़े। साथ ही टीम के पास पूरी बल्लेबाजी स्ट्रेन्थ नहीं है।
पर फिर भी तीन खिलाड़ी ऐसे है जिनको कप्तान रोहित नम्बर चार पर उतार सकते है। भारत मध्यक्रम काफी समय से जुंझ रहा है। ऐसे में टीम को नम्बर 4 पर एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो शुरुआती झटके के बाद टीम को उबार सके।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव का जब बल्ला चलता है तो वह अकेले दम पर मैच पलटने का दमखम रखते है। काफी समय से श्रेयस अय्यर के टीम में होने के कारण उन्हें अनदेखा किया जा रहा था। पर साउथ अफ्रीका में अय्यर का बल्ला शांत रहा। साथ ही कोविड पॉजिटिव होने के कारण वह पहले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में यादव इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
सूर्यकुमार ने भारत के लिए 4 आदि मैच में 163 रन बनाए है। खास बात ये है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 से ऊपर रहा। लिस्ट A में भी सूर्यकुमार के आंकड़े लाजवाब है। 95 परियों में उन्होंने 37 की औसत से 3017 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 18 अर्धशतक आये है।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पहले कमहि गेंद से विपक्षी टीम पर अटैक करते नज़र आते है। बहुत बार वह इस चक्कर मे आउट भी हो जाते है पर कई बार उनकी ये तरकीब काम आती है और उनके आक्रामक अंदाज के चलते विपक्षी टीम बैकफुट पर आ जाती है।
चौथे नम्बर पर बल्लेबाज करने से ऋषभ अपनी शैली के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते है क्योंकि उनके बाद भी टीम के पास बल्लेबाज बचेंगे। इस कारण अकेले दम पर मैच के रुख को बदलने वाले ऋषभ को भी कप्तान इस पोजीशन में मौका दे सकते है।
3. ईशान किशन
ईशान किशन के आक्रमक शैली को हरकोई पसंद करता है। वह हाल फिलहाल में डॉमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते आये है। उनके नाम 2 ODI में एक अर्धशतक है। ईशान भी अपनी बल्ले बाजी के दम पर सामने वाली टीम को बैकफूट पर डालने का दमखम रखते है। वह भी इस पोजीशन में बल्लेबाजी करने के दावेदार है।