IND vs WI: तीसरे T20 के समय में भी हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के अब तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें एक मैच भारत ने जीता है तो दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया है।

ऐसे में यह सीरीज अब तक 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला आज यानी कि 2 अगस्त को वॉर्नर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए विंडीज की कमान पूरन संभाल रहे हैं। जबकि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है।

आपको बताते चलें की सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था लेकिन खिलाड़ियों का सामान तय समय के अंदर न आने के कारण मुकाबले में 3 घंटे की देरी हुई थी। मैच 8:00 बजे की बजाय 11:00 बजे से शुरू हुआ था। हालांकि सीरीज के दूसरे मुकाबले की तरह तीसरे टी20 मैच का भी समय बदला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मैच आज रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है। अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद दी है।

तीसरे टी20 (IND vs WI) मुकाबले के लिए पिच पर एक निगाह

cent kits stadium wiसेंट किट्स एंड नेविस के वार्नर स्टेडियम में तीसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। अगर बात इस स्टेडियम की पिच की करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों के सामने काफी मुश्किलें रहने वाली हैं। यहां पर उछाल के साथ साथ स्विंग भी देखने को मिल सकती है। जो भी टीम टॉस जीतेगी तो वो पहले गेंदबाजी करने का ही निर्णय लेगी।

चेस करने वाली टीम के लिए काफी आसानी रहने वाली है। मान लीजिए कि अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 से भी ज्यादा रन बनाती है तब उस दौरान लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम प्रेशर में हो सकती है।

1-1 से बराबरी पर है सीरीज दोनों टीमों की निगाहें होंगी बढ़त बनाने पर

wi vs ind2अगर पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के अब तक हुए दो मुकाबलों पर गौर करें तो पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 68 रनों से अपने नाम किया था। जबकि दूसरा मैच मेजबान वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता है।

ऐसे में मौजूदा समय में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करके दोनों टीमें बढ़त लेने का प्रयास करेंगी।

यहां पर देखें मुकाबले का लाइव प्रसारण (IND vs WI)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण आप Fan Code पर देख सकते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें (IND vs WI) इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई

वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, शरमार्ह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, एकल होसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, डिवॉन थॉमस और हेडेन वाल्श जूनियर।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया क्यों आवेश खान को आखिरी ओवर में थमाई थी गेंद?