IND vs WI : दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराने में टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों की भूमिका रही अहम

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का लगातार दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इसी के साथ तीन मैचों की ये वनडे सीरीज टीम इंडिया के नाम हो चुकी है। पहले मुकाबले की तरह ही दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शानदार और रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की है। दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली जीत के पीछे तीन खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रही है।

IND vs WI

IND vs WI : आइये जानते हैं कौन है वो तीन स्टार प्लेयर्स….

1. अक्षर पटेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को जिता कर सीरीज टीम इंडिया के नाम करने में सबसे अहम भूमिका जिस खिलाड़ी ने निभाई वो है ऑलराउंडर अक्षर पटेल। इन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। ये वही खिलाड़ी है, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के मौकों का फायदा नहीं उठा पाया था, लेकिन दूसरे वनडे में इन्होंने सारी कसर पूरी कर दी। इस मैच में उन्होंने 9 ओवर डाले और विपक्षी टीम को सिर्फ 40 रन दिए। इसके साथ ही अक्षर पटेल ने एक विकेट भी चटकाया। दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान भी वे फॉर्म में नजर आये। इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाये।

2. शार्दुल ठाकुर
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली जीत के पीछे शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर का भी हाथ रहा, जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों पर रोक लगायी। तेजी से रन बना रहे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को रोकने में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही कामयाब हुए। उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी कर 54 रन दिये और साथ ही 3 विकेट चटकाये।

3. श्रेयस अय्यर
भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर इस मुकाबले के तीसरे मैच विनर साबित हुए, जिन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.73 का रहा। ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्होंने 54 रनों की आर्धशतकीय पारी खेली थी।