IND vs WI: 5 कारण, जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम

IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रनों से पराजित करके सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त ले ली है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत में सात विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 308 रन बनाए थे। जवाब नहीं लगता पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 305 रन ही बना सकी।

भारत के लिए इस मुकाबले में शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली। जबकि उनके साथी ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhaman Gill) ने 64 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 54 रन बनाए। जबकि वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स (Kyle Meyers) ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।

उनके अतिरिक्त ब्रेडेन किंग (Bredon king) भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऐसे में आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम के 5 मुख्य कारणों के ऊपर जिनके चलते पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है।

1.कप्तान धवन और गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी

2 204

टीम इंडिया इन दिनों रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेल रही है।

शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए टीम इंडिया के पास ओपनरों की लंबी कतार थी। लेकिन टीम प्रबंधन ने पहले ओडीआई में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा शुभ्मन गिल के कंधों पर डाला।

विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद शुभमन गिल ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान धवन ने 97 रन बनाए।दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करने में सफल रहे। धवन ने अपनी 97 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए।उनकी इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

2. श्रेयस अय्यर ने नहीं खलने दी कोहली की कमी

sreyash vs sl 2 t20

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टीम वनडे मुकाबलों की सीरीज में विराट कोहली को टीम में नहीं चुना गया है। ऐसे में कप्तान शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर को बैटिंग के लिए नंबर 3 पर भेजा। जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी कप्तान शिखऱ धवन को निराश नहीं किया।

श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी दौरान श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज संयुक्त रुप से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

3. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने साझेदारी करके भारत के स्कोर को 300 के पार था पहुंचाया

Deepak Hooda

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन करने के बाद माना यह जा रहा कि मध्यक्रम की बल्लेबाजी बेहतरीन बल्लेबाजी करने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

एक तरफ जहां सूर्यकुमार यादव 13 रन तो संजू सैमसन 12 रन बनाकर पवेलियन। दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा (Deepak hudda) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने साझेदारी करके टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। दीपक हुड्डा ने 32 गेंदों पर 27 रन जबकि अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए।

4. शार्दुल के जाल में फंसी विंडीज़

टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hop) सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने शमरह ब्रूक्स शानदार शतकीय साझेदारी हुई।

इस समय मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम शानदार पोजीशन में नजर आ रही थी लेकिन उसी दौरान शार्दुल ठाकुर ने 24 वें ओवर मेंकाइल मेयर्स ने शमरह ब्रूक्स और 26 वे ओवर में काइल मेयर्स ने को पवेलियन की राह दिखा दी।

5. आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने नहीं बनाने दिए 15 रन

ind wi 3

भारत के लिए वेस्टइंडीज की पारी का अंतिम ओवर फेंक रहे मोहम्मद सिराज नहीं पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। दूसरी बाल पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर हुसैन ने 1 रन लिया। तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (ROMario shepherd) ने मोहम्मद सिराज को चौका लगाया। मोहम्मद सिराज की चौथी इन पर रोमारियो शेफर्ड ने 2 रन बनाए।

पांचवीं गेंद सिराज ने वाइड फेंकी। यहां पर से भारतीय टीम को जीत के लिए 2 गेंदों पर 7 रन बनाने थे। सिराज द्वारा फेंकी गई छठी गेंद पर शेफर्ड ने 2 रन लिए। इसके बाद सिराज द्वारा फेंकी गई साथ ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड 1 रन बना पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : शिखर धवन के एक फैसले ने रखी जीत की नींव, सांस थाम देने वाले मैच में 3 रन से भारत को मिली जीत