50 गेंद, 94 रन, 6 छक्के….जब वेस्टइंडीज के खिलाफ Virat Kohli ने बनाए थे 188 के स्ट्राइक रेट से रन

भारत और विंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और ट्वींटी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे से पहले विंडीज की टीम साल 2019 में इंडिया के टूर पर आई थी।

इस दौरान दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला T-20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने महज 50 गेंद खेलकर 94 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

Virat Kohli ने लगाए थे 6 छक्के

vk vs wi2भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने साल 2019 में खेले गए इस टी-20 मैच में 188 के स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली थी। अपनी तूफानी पारी के दौरान Virat Kohli ने छह चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। खास बात ये है कि वे इस मुकाबले में वे नाबाद पवेलियन लौटे थे।

जानिए पूरे मैच का हाल

vk 3साल 2019 में खेले गए टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 207 रनों का फाइटिंग टोटल टीम इंडिया के सामने रखा था। इस मैच में वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 17 गेंदें खेलकर 40 रन, ब्रेडन किंग ने 23 गेंदों का सामना करके 31 रन, शिरोन हेत्मयर ने 56 रन का योगदान दिया था। जबकि किरॉन पोलार्ड 37 और जेसन होल्डर ने 24 रन बनाए थे।

विराट कोहली और केएल राहुल ने जड़े थे अर्धशतक

02 11 2021 viratkohliani4 22173170

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट शुरुआत में ही खो दिया था। Rohit Sharma 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। वही, केएल राहुल (kL Rahul) ने 40 गेंदों का सामना करके 4 छक्कों और 5 चौकों की बदौलत 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। और विराट कोहली ने 50 गेंदों में 94 रन पर नाबाद लौटे थे।

गौरतलब है इस मैच में टीम इंडिया ने महज 18 ओवर 4 गेंदों में 4 विकेट खोकर वेस्टइंडीज की टीम को धूल चटा दी थी। विराट कोहली की शानदार 94 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली से मात्र एक पायदान पीछे Rohit Sharma, जानें ताज़ा अपडेट