IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान टीम के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहला वनडे मुकाबला आज शाम सात बजे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाना है। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरूआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
वेस्टइंडीज के पिछले चार दौरों पर भारत ने ही वनडे श्रृंखलाओं में जीत हासल की है, जबकि वेस्टइंडीज को आखरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत साल 2006 में मिली थी। वेस्टइंडीज हर हाल में भारत को इस सीरीज में मात देना चाहेगी, जबकि शिखर धवन भी अपनी युवा टीम इंडिया के साथ जीत की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
IND vs WI : पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिये एख बराबर
पहले वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 के साथ साथ मौसम का हाल और पिच की अवस्था भी काफी अहम भूमिका निभाने वाली है। बात करें क्विंस पार्क ओवल के मैदान की तो ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिये एख बराबर ही है। इस मैदान पर आखरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 8 मैच टीम ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
वहीं, मौसम की बात करें तो पोर्ट ऑफ स्पेन में आज तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है। बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है।
इस दौरान यहां 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि, राहत की बात ये है कि आज के मैच में बारिश का संकट कम है। दोनों टीमों के लिये आज का मैच अहम है। निकोलस पूरन और शिखर धवन दोनो ही चाहेंगे कि वे पहले वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाये।