भारत और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ओवल के क्वींस पार्क में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में 3 रन की जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं।
दूसरी तरफ दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम वापसी करना चाहेगी। जबकि भारतीय टीम की पूरी कोशिश दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की रहेगी। तो आइए जानते हैं दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।
दूसरे वनडे मुकाबले की पिच रिपोर्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला 24 जुलाई यानी कि आज खेला जाना है। मुकाबले के दौरान पिच रिपोर्ट पर गौर करें तो त्रिनिडाड पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल की पिच पर गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। क्वींस पार्क की पिच पर उछाल के साथ-साथ टर्न भी देखने को मिलेगा।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ सकता है। इतना ही नहीं गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे की तरफ बढ़ेगा बल्लेबाज आसानी से गेंद खेल सकेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें अपना विकेट बचाना होगा।
दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा रहेगा मौसम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही थी वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान मौसम रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं। लेकिन फिर भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। 24 जुलाई यानी कि मुकाबले वाले दिन यहां का तापमान 31 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जबकि 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, अगर आद्रता की बात करें तो ये 68 फीसदी के करीब रह सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन देखे यहां पर
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (सी), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/ आवेश खान / अर्शदीप सिंह।