IND vs WI: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई को खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया ने 3 रनों से अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी कि 24 जुलाई को खेला जाना है।

पहले वनडे मुकाबले में जीत के लिए जरूरी 15 रन बनाने में नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है।भारत की तरफ से मुकाबले का आखिरी ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 11 रन खर्च किए थे।

अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले को अपने नाम करके वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी सीरीज जीतना चाहेगी। टीम इंडिया ने साल 2019 में विराट कोहली की अगुवाई में वेस्टइंडीज दौरे पर 2-0 से वनडे सीरीज जीती थी। जबकि सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले से संबंधित सारे सवालों के जवाब जानिए यहां पर (IND vs WI)

wi queens park

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच कब खेला जाना है?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी कि 24 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा।

दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs WI) की टाइमिंग क्या रहेगी?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 6:30 मिनट पर होगा।

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखने को मिलेगा?

dd sports wi

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Fancode App पर देख सकते हैं।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शामराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट