भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा ODI 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। पहले ODI में जहां एक तरफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भारतीय सालामी बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की पर मध्यक्रम एक बार फिर कमजोर नजर आया। जहां भारत ने 42 रनों के अंदर 4 विकेट गवां दिए।
दूसरे ODI में प्लेइंग इलेवन में भारत के उपकप्तान KL Rahul की वापसी होगी। ऐसे में भारत को अपने पहले ODI के विनिंग कॉम्बिनेशन में एक बदलाव करना होगा। आइये देखते है राहुल के लिए जगह बनाने के लिए रोहित किस खिलाड़ी को करंगे बाहर।
दीपक हुड्डा को किया जा सकता है बाहर
पहले ODI में भारत 5 पूर्ण बल्लेबाजों के साथ उतरा था। वहीं टीम में दो आल राउंडर को जगह दी गई थी। एक तरफ जहां एक आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद से कमाल किया।
वहीं दूसरे आल राउंडर दीपक हुड्डा ने मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार के साथ अच्छी साझेदारी कर टीम को जिताया। बावजूद इसके KL Rahul की वापसी का खामियाजा शायद दीपक को ही भुगतना पड़ सकता है।
6 पूर्ण बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहेगी टीम इंडिया
भारत अगले मैच में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहेगा। सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित और ईशान ने अच्छी साझेदारी की थी। जिसके चलते उनका ओपनिंग करना तय है।
उसके बाद नम्बर तीन में भारत के पूर्व कप्तान कोहली आएंगे। चौथे नम्बर पर KL Rahul बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। वहीं पांचवे पर सूर्यकुमार यादव और छठे पर ऋषभ पंत।
6 बल्लेबाजों के साथ जाने के कारण और KL Rahul के लिए जगह बनाने के लिए दीपक हुड्डा को टीम से बाहर किया जाना तय है। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण रोहित शायद ही गेंदबाजी क्रम में कोई बदलाव करे। ऐसे में भारत दूसरे ODI में 6 पूर्ण बल्लेबाजों, 1 आल राउंडर और 4 पूर्ण गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।