IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान बन कर उनके देश पहुंच गयी है। आगामी कल यानी 22 जुलाई, शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जायेगा। पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के इरादे से अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी।
वेस्टइंडीज दौरे पर हेड कोड राहुल द्रविड़ एक युवा टीम को साथ लेकर गये हैं, जिसकी कमान शिखर धवन के हाथों में है। रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिये आराम दिया गया है।
ऐसे में ओपनिंग के लिये शिखर धवन अपने साथ ईशान किशन को लेकर उतर सकते हैं, जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिये टीम इंडिया के पास एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। लिहाजा कप्तान और हेड कोच के लिये इनमें से किसी एक बेहतरीन बल्लेबाज को चुनना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है। तो आइये देखते हैं कौन हैं वे बल्लेबाज, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिये चुना जा सकता है….
टीम इंडिया के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के मुकाबलों में चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजने वाले तीन दमदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन मौजूद हैं। तीनों का फॉर्म भी इन दिनों जबर्दस्त है। ऐसे में तीनों में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल हो सकता है।
IND vs WI : तीनों हैं फॉर्म में
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिला था। मेजबान टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टी20 मुकाबले दमदार शतक लगाया था। वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला शान से चल रहा था।
इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन ही अपनी काबिलियत पेश कर दी थी। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2022 के 8 मैचों में 303 रन बनाए थे।
संजू सैमसन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाला ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिये अब तक ज्यादा मुकाबले तो नहीं खेल पाया, लेकिन जितने भी मैचों में सेलेक्टर्स ने इन पर भरोसा जताया, वे हर बार खरे उतरे हैं।
आयरलैंड दौरे पर भी संजू सैमसन ने एक मुकाबले में 77 रनों की तूफानी पारी खेली थी। ऐसे मे शिखर धवन चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिये वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन को चुन सकते हैं।
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा को भी अब तक टीम इंडिया के लिये ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया के पिछले आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इन्होंने शानदार पारियां खेली थी, जिसमें शतक भी शामिल था। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के कंधों पर अब ये जिम्मेदारी है कि वे चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिये किसे चुनते हैं।