IND vs WI : दूसरे ODI में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत, जानें सूर्य कुमार का जवाब

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार, 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया के निगाहें दूसरा मैच अपने नाम करके सीरीज जीतने पर होंगी।

टीम में लौट आए हैं केएल राहुल

images 31दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए केएल राहुल टीम से जुड़ गए हैं। जबकि मयंक अग्रवाल भी चयन के तौर पर टीम में उपलब्ध हो गए हैं। अब ऐसे में टीम प्रबंधन को दूसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरे थे। जबकि पहले वनडे मैच में राहुल निजी कारणों से जुड़े नहीं थे और अब दूसरे वनडे के लिए केएल राहुल टीम से जुड़ चुके है।

इशान किशन ने पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 84 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इशान किशन ने 36 गेंदों का सामना करके 28 रन की पारी खेली थी। दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला था।

…आप गलत आदमी से सवाल कर रहे हैं, यह काम टीम प्रबंधन का है

sky india tri

दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर सूर्य कुमार यादव ने मीडिया कर्मियों को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान जब सूर्यकुमार यादव से टीम कांबिनेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो वे इस सवाल को टाल गए।

मीडिया कर्मियों ने पूछा कि दूसरे वनडे मैच में रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। इस सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा,” आप गलत आदमी से पूछ रहे हैं इस पर फैसला टीम प्रबंधन करेगी कि किसे खिलाना है और किसे नहीं।”

किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं सूर्य कुमार

SKY VS WIमध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे मैच में विंडीज़ के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस मुकाबले में सूर्य कुमार ने पांचवे विकेट के लिए दीपक हुड्डा के साथ मिलकर नाबाद 62 रनों की पार्टनरशिप की थी।

उन्होंने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रन बनाए थे। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। सूर्य कुमार के अनुसार, टीम प्रबंधन मुझे जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजेगी मैं उसके लिए तैयार हूं। मैंने तीसरे चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है।”

ये भी पढ़ें- क्या ढूंढ लिया गया विराट कोहली का विकल्प? MSK प्रसाद ने बताया इस खिलाड़ी को तीसरे नंबर का दावेदार