भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिंबाब्वे दौरे पर है यहां पर उसे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होनी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है.
एक तरफ जहां भारतीय टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बांग्लादेश को बड़े अंतर से शिकस्त देकर आई मेजबान टीम भी भारतीय टीम को मात देने का माद्दा रखती है.
Hello from Harare 👋#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/Ds9gKppjS1
— BCCI (@BCCI) August 14, 2022
अगर दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों पर गौर करें तो भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से टीम इंडिया ने 51 में जीत दर्ज की है जबकि 10 मुकाबले जिंबाब्वे की टीम भी अपने नाम करने में सफल रही है जिंबाब्वे की धरती पर टीम इंडिया अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुकी है जिनमें उसे 19 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है.
जिंबाब्वे की टीम वर्तमान में कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन
अगर बात करें मेजबान टीम की काबिलियत की तो जिंबाब्वे की टीम भी कई मौकों पर पलटवार करने में सफल रही है ऐसे में हम उस दौर की बात करेंगे जब जिंबाब्वे ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी दूसरी तरफ उसने 1996-97 में भी भारतीय टीम को 1-0 से परास्त किया था.
लेकिन उसके बाद से जिंबाब्वे की टीम का प्रदर्शन नीचे की ओर जाता रहा है. मगर वर्तमान समय में जिंबाब्वे की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसके बलबूते उसने हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में मात दी है.
पहले मुकाबले से जुड़ी हुई जानकारियां देखे यहां पर
टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार 12:45PM से खेला जाएगा.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे, 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 12.45 PM से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे, 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 12.45 PM से (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।
यहां पर देखने को मिलेंगे वनडे सीरीज के सारे मुकाबले
टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के सारे मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।
भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज, दीपक चाह
जिंबाब्वे क्रिकेट टीम
रेजिस चकबवा (c), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदज़वानाशे, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर , मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो