IND vs ZIM : कब, कहां और कैसे देखें भारत vs जिम्बाब्वे के बीच वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिंबाब्वे दौरे पर है यहां पर उसे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होनी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है.

एक तरफ जहां भारतीय टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बांग्लादेश को बड़े अंतर से शिकस्त देकर आई मेजबान टीम भी भारतीय टीम को मात देने का माद्दा रखती है.

अगर दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों पर गौर करें तो भारत और जिंबाब्वे के बीच अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से टीम इंडिया ने 51 में जीत दर्ज की है जबकि 10 मुकाबले जिंबाब्वे की टीम भी अपने नाम करने में सफल रही है जिंबाब्वे की धरती पर टीम इंडिया अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुकी है जिनमें उसे 19 में जीत और 4 में हार झेलनी पड़ी है.

जिंबाब्वे की टीम वर्तमान में कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन

IND vs ZIM

अगर बात करें मेजबान टीम की काबिलियत की तो जिंबाब्वे की टीम भी कई मौकों पर पलटवार करने में सफल रही है ऐसे में हम उस दौर की बात करेंगे जब जिंबाब्वे ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी दूसरी तरफ उसने 1996-97 में भी भारतीय टीम को 1-0 से परास्त किया था.

लेकिन उसके बाद से जिंबाब्वे की टीम का प्रदर्शन नीचे की ओर जाता रहा है. मगर वर्तमान समय में जिंबाब्वे की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसके बलबूते उसने हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में मात दी है.

पहले मुकाबले से जुड़ी हुई जानकारियां देखे यहां पर

Team India
टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार 12:45PM से खेला जाएगा.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे, 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 12.45 PM से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे, 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 12.45 PM से (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा।

यहां पर देखने को मिलेंगे वनडे सीरीज के सारे मुकाबले

1 113टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के सारे मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज, दीपक चाह

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम

रेजिस चकबवा (c), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदज़वानाशे, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर , मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट