IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से दी करारी मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

IND vs ZIM: भारत ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में जिंबाब्वे को 71 रनों से परास्त किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 61 रन और केएल राहुल ने नाबाद 51 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में आर अश्विन हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने शानदार काम किया।

इन खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में जिंबाब्वे को बड़े अंतर से हराने में सफल रही। दूसरी तरफ भारत द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की पूरी टीम 17 ओवर 2 गेंदों में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिंबाब्वे के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 35 रन रयान ने बनाए। वहीं, सिकंदर रजा ने 24 गेंदों पर 34 रनों का योगदान।

36 रनों पर जिंबाब्वे की आधी टीम लौट गई थी पवेलियन

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधावेरे (0) बगैर खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विराट कोहली को कैच देकर पवेलियन लौटे।

कप्तान क्रेग इर्विन ने 13 रन बनाए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। जिंबाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकबवा (0) भी बगैर खाता खोले आउट हुए। सीन विलियमसन ने 11 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। टोनी मुनियोंगा 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने किया संघर्ष

मुकाबले में एक समय 36 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही जिंबाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 24 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 34 रनों की जुझारू पारी खेली। सिकंदर राजा को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। जबकि
रयान बर्ल ने 22 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश किया।

भारत के लिए आर अश्विन ने 3 विकेट लिए, इन गेंदबाजों ने भी किया चमकदार प्रदर्शन

भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट आर अश्विन के खाते में गए। उनके अलावा मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। जबकि भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए खेली अर्धशतकीय पारियां

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारत के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 51 रनों की शानदार पारी खेलने में सफल रहे।

दूसरी तरफ मौजूदा वर्ल्डकप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में भी विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर करारा हमला बोला है। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों पर 6 चौकी और 4 छक्के लगाकर 244 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था। भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया है।

सीन विलियमसन ने चटकाए 2 विकेट

जिंबाब्वे के लिए मुकाबले में विलियमसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली (26) और ऋषभ पंत (3) को पवेलियन भेजा। जबकि एक- एक सफलता ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा को मिली। सिकंदर रजा ने केएल राहुल (51) को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी ने कप्तान रोहित शर्मा को डगआउट वापस भेजा।

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस मुकाबले के पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी। हालांकि, जिंबाब्वे को मात देने के बाद भारतीय दोबारा से अंक तालिका में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गई है।

आज के दिन कुछ देर के लिए पाकिस्तान की टीम नंबर वन की पोजीशन पर काबिज रही थी लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को मात दी। ऐसे में भारतीय टीम के 4 मुकाबलों में 8 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड से सामना होगा।