IND vs ZIM: केएल राहुल के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी मात

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली हैं। आज हुए मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी। भारत ने ये मैच 25.4 ओवर में जीत लिया।

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच रहें संजू सैमसन। जिन्होंने नाबाद 43 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

KL RAHUL के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव

KL Rahul

भारतीय कप्तान KL RAHUL ने आज एक बार फिर टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी जिसने सब चौंकाया जहां पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहें दीपक चाहर के बदले शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई। पर कप्तान KL RAHUL का ये एक फैसला भारत की जीत का बहुत बड़ा कारण रहा। शार्दुल ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया।

शार्दुल ठाकुर ने लिए तीन विकेट

भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए जिम्बाब्वे के 4 विकेट महज 31 रन पर चटका दिए। जिसके बाद पांचवे विकेट के लिए सिकंदर रजा और सीन विलियमसन के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जिम्बाब्वे के निचले बैटिंग ऑर्डर में खेल रहें रयान बर्ल ने 39 रन बना कर टीम का स्कोर 161 पहुंचाया। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने एक एक विकेट लिया।

संजू सैमसन ने छक्का मार कर टीम को दिलाई जीत

161 रन भारत के लिए एक आसान लक्ष्य था पर जिम्बाब्वे ने भारतीय कैप्टन KL RAHUL को केवल 1 रन में आउट करके लड़ने की मंशा दिखाई। इसके बाद शिखर धवन ने भी जल्द अपना विकेट गवां दिया।

भारत ने महज 97 रन पर चार विकेट गवां दिए। जिसके बाद दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (43*) के बीच अच्छी साझेदारी हुई। अंत में संजू सैमसन ने छक्का लगाकर टीम को 25.4 ओवर में जीत दिला दी। संजू सैमसन अंत तक क्रीज पर बने रहे और उन्होंने 43 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: दूसरे वनडे में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज