IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट

IND vs ZIM: टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले जिंबाब्वे की टीम वनडे में बांग्लादेश को कड़ी शिकस्त दे चुकी है। ऐसे में मेजबानों के हौसले बुलंद हैं।

दूसरी तरफ चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हुई है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि केएल राहुल जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारतीय टीम की पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

कप्तान और उपकप्तान कर सकते हैं पारी की शुरुआत (IND vs ZIM)

shikhar kl

जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया पहला वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत टीम के उप कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कर सकते हैं।

आपको बताते चलें कि केएल राहुल आईपीएल के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ मैदान में दिखाई देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वे चोट के कारण लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे थे।

इनके ऊपर होगा मध्यक्रम को संभालने का दारोमदार (IND vs ZIM)

Rahul Tripathiभारतीय क्रिकेट टीम पहले वनडे मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है। शिखर धवन और केएल राहुल द्वारा ओपनिंग करने के बाद नंबर तीन पर शुभ्मन गिल (ShubhMan Gill) को मौका मिल सकता है।

जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट ईशान किशन (Ishan Kishan) पर दांव खेल सकती है। उनके साथ मध्यक्रम में दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भी जगह मिल सकती हैं। अगर इन साड़ियों को जगह मिलती है तो निश्चित तौर पर जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आने वाला है।

ये 2 ऑलराउंडर दिखाएंगे गेंद और बल्ले की ताकत (IND vs ZIM)

Axar Patelमुंबई के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

अक्षर पटेल टीम की जरूरत के अनुसार गेंद के अलावा बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर की दोनों विभागों में टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे।

सिराज के साथ कृष्णा को मिल सकता है मौका

siraj

जिंबाब्वे के खिलाफ टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) को टीम में शामिल कर सकती है। जबकि स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अंतिम -11 में जगह मिलने की भी संभावनाएं हैं।

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM : कब, कहां और कैसे देखें भारत vs जिम्बाब्वे के बीच वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल